सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ग्रिड से जुड़े सोलर पावर प्लांट की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के लिए, बीएसपी और क्रेडा के संयुक्त तत्वाधान में 30 जुलाई, 2024 को मैत्री बाग में भूमिपूजन किया गया। सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने मैत्री बाग में 200 KWP सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं और सीएसआर) श्री जे वाई सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन, महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु पाठक, एस. ई. (क्रेडा) श्री भानु प्रताप, जिला प्रभारी (दुर्ग-क्रेडा) श्री रवींद्र देवांगन, ए. ई. (क्रेडा) श्री नितेश बंछोर, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) श्री सुशील कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर) श्री कमल वर्मा सहित सीएसआर और टाउनशिप विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार ने कहा कि इस परियोजना की परिकल्पना कुछ महीने पहले की गई थी। अगर यह परियोजना हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करती है, तो हम इसे अन्य स्थानों पर भी दोहरा सकते हैं। उन्होंने इस परियोजना में शामिल सभी संबंधित एजेंसियों को बधाई दी।
श्री जे वाई सपकाले ने कहा कि यह परियोजना ग्रीन एनर्जी में हमारे विश्वास को बढाती है। उन्होंने कहा कि इसकी त्वरित स्वीकृति और प्रगति के कारण यह सभी के लिए एक यादगार परियोजना होगी। क्रिस्टलीय सौर फोटो वोल्टीक मॉड्यूल लगभग 800 यूनिट प्रति दिन और लगभग 24,000 यूनिट प्रति माह उत्पन्न करेगा। इस परियोजना में इस संयंत्र को इतनी ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा, कि मैत्री बाग में हिरणों के लिए चारा भी सोलर पावर प्लांट के नीचे सुरक्षित रहेगा।
स्विक्सोल सिस्टम्स के श्री प्रांजल पांडेय ने उपस्थित सदस्यों को सोलर पावर प्लांट परियोजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता (क्रेडा) सुश्री वर्षा बघेल द्वारा किया गया।