रायपुर.
रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा स्व.श्रीमति बरखा बंका की स्मृति में द्वितीय निःशुल्क नेत्रजाला एवं दंत जाँच शिविर रविवार 11 अगस्त सुबह 10 बजे एक्सिस बैंक के बाजू गुजराती स्कूल के सामने देवेंद्र नगर सेक्टर 4 रायपुर में आयोजित की गयी है.