आज जन्माष्टमी के अवसर पर देश भर के मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण और उनके जीवन पर आधारित सुंदर सुंदर झाकियां तो देखने को मिल ही रही हैं साथ ही विभिन्न जगहों पर रासलीलाओं के आयोजन के दौरान राधे राधे और जय श्री कृष्णा की गूंज भी सुनाई दे रही है। आज हर बालक कृष्णा और बालिकाएं राधा बनी हुई हैं। घरों से लेकर मंदिरों तक में कान्हा को झूले पर झुलाया जा रहा है। विभिन्न आयोजनों में राजनेता भी शिरकत कर रहे हैं। इसी कड़ी में मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुँचे और भगवान के दर्शन और पूजन किये। श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर आज 20 घंटे के लिए खुला रहेगा ताकि भक्त जन्माष्टमी पर निर्बाध दर्शन कर सकें। मंदिर आमतौर पर 12 घंटे खुला रहता है। इस बार जन्माष्टमी पर्व से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पुरातन वैभव व स्वरूप प्राप्ति के संकल्प के साथ किया जा रहा है।