Home छत्तीसगढ़ ओर हैंडलिंग प्लांट ने वैगन अनलोडिंग का बनाया नया दैनिक रिकॉर्ड

ओर हैंडलिंग प्लांट ने वैगन अनलोडिंग का बनाया नया दैनिक रिकॉर्ड

24
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर हैंडलिंग प्लांट ने वैगन अनलोडिंग का नया दैनिक रिकॉर्ड बनाया है। 27 अगस्त 2024 को रिकॉर्ड 759 वैगनों की अनलोडिंग कर, 15 जुलाई 2024 को दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड 756 वैगन अनलोडिंग को पार किया। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने ओर हैंडलिंग प्लांट, टी एंड डी और अन्य सभी संबद्ध विभागों की टीमों को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि ओएचपी ने वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून 2024 अवधि में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया था। ओर हैंडलिंग प्लांट द्वारा 5.78 मिलियन टन कुल मटेरियल हैंडलिंग दर्ज की गई जो कि स्थापना के बाद से किसी भी पहली तिमाही की अवधि के लिए सर्वश्रेष्ठ थी। ओएचपी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही की अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 5.54 मिलियन टन को पार किया।


Spread the love