Home Uncategorized भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अंतर विभागीय टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष)-2024 का आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अंतर विभागीय टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष)-2024 का आयोजन

12
0
Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा “अंतर विभागीय टेनिस प्रतियोगिता (पुरुष)-2024” का आयोजन 19 से 21 दिसंबर 2024 तक टेनिस काॅम्पलेक्स, सिविक सेंटर में किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी नियमित कर्मचारी भाग ले सकते हैं। विगत तीन वर्षों में सीनियर नेशनल टेनिस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले और राष्ट्रीय वरियता प्राप्त खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र नहीं होंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्ठि जमा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। अतः प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक कर्मचारी अपनी प्रविष्ठि अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के कार्यालय, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4 में कार्यालयीन समय के दौरान अंतिम तिथि से पूर्व भेजें। प्रतियोगिता से संबंधित अन्य जानकारी हेतु श्री राजेश पाटिल (मोबाइल नंबरः 940798-58673) और श्री बी एल मौर्य से (मोबाइल नंबरः 97707-17191) से संपर्क करें।

टेनिस प्रतियोगिता में केवल एकल और युगल के मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच बेस्ट आॅफ 13 गेम्स के खेले जाएंगे। प्रतियोगिता ‘‘नॉक आउट पद्धति‘‘ से खेली जाएगी। मैच प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे से खेले जाएंगे। प्रतियोगी खिलाड़ियों को प्रोपर किट (रैकेट, हाफ पैंट/लोवर, टी-शर्ट) में होना आवश्यक है। किसी भी विवाद की स्थिति में निर्णय का सम्पूर्ण अधिकार आयोजन समिति (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) के पास होगा। 19 दिसम्बर 2024 को संध्या 6ः00 बजे टेनिस कॉम्प्लेक्स, सिविक सेंटर में सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति आवश्यक है, सभी की उपस्थिति में ड्रा निकाला जाएगा।


Spread the love