जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कराया परीक्षण
महासमुंद, 12 दिसंबर 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नवम आयुर्वेद दिवस (29 अक्टूबर) पर आरंभ किए गए देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के तहत जिले में नागरिकों का परीक्षण जारी है। अभियान का उद्देश्य 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनकी प्रकृति के अनुसार उचित सलाह देना है। यह अभियान 26 नवंबर (संविधान दिवस) से 25 दिसंबर 2024 (पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक चलेगा। इसी क्रम में आज जिला पंचायत महासमुंद में सीईओ श्री एस.आलोक, श्री रेखराज शर्मा सहित सभी कर्मचारियों का प्रकृति परीक्षण किया गया। इससे पहले 11 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय महासमुंद में अधिकारियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण चंद्राकर ने बताया कि जिले में 25 शासकीय आयुर्वेद चिकित्सक और 4 निजी चिकित्सक इस अभियान में सेवा दे रहे हैं। अब तक 2500 नागरिकों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया जा चुका है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे 25 दिसंबर 2024 तक अपने नजदीकी आयुष केंद्रों या निजी आयुर्वेद चिकित्सालयों में जाकर परीक्षण करवाएं। यह अभियान जिले के विभिन्न केंद्रों जैसे महासमुंद, रायतुम, खट्टी, बिछिया, मुनगासेर, तोषगांव, मल्दामाल आदि स्थानों पर संचालित हो रहा है। परीक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने वात, पित्त, कफ की प्रकृति के अनुसार जीवन शैली सुधारने और गैर-संचारी रोगों से बचाव के लिए ऋतुचर्या, दिनचर्या और योग का पालन करने की सलाह दी। डॉ. सर्वेश दुबे और डॉ. रागिनी गुप्ता ने अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षण प्रक्रिया में गाइडलाइंस समझाते हुए जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाई। जिला आयुष विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में भाग लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।