Home देश गुकेश डी सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन

गुकेश डी सबसे कम उम्र के बने विश्व चैंपियन

9
0
Spread the love

भारत के गुकेश डी ने शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है। भारतीय स्टार ने अंतिम गेम में मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर खिताब जीता। गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। शतरंज विश्व चैंपियनशिप के 14वें और अंतिम गेम में काले रंग से खेलते हुए गुकेश ने चीन के लिरेन को मैराथन गेम में हरा दिया। गेम टाई की ओर बढ़ रहा था, जिससे यह मैच टाईब्रेकर में चला जाता लेकिन भारतीय स्टार ने 14 गेम में ही खिताब अपने नाम कर लिया।


Spread the love