Home छत्तीसगढ़ भिलाई के श्री विनोद नायर का सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप में ज्यूरी...

भिलाई के श्री विनोद नायर का सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल चैंपियनशिप में ज्यूरी सदस्य के रूप में चयन

41
0
Spread the love

सीनियर नेशनल वाॅलीबाॅल (पुरूष एवं महिला) चैंपियनशिप का आयोजन दिनाँक 07 से 13 जनवरी 2025 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, राजस्थान में किया जा रहा है। वाॅलीबाॅल फेडरेशन आॅफ इंडिया के तदर्थ समिति (एडहाॅक कमिटी) ने उक्त चैंपियनशिप के सुचारू संचालन के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया है, जिसमें देश के कई राज्यों के खिलाड़ियों को ज्यूरी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। इस आयोजन समिति में भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के एनफोर्समेंट में कार्यरत प्रतिभाशाली खिलाड़ी श्री विनोद नायर का चयन ज्यूरी सदस्य के रूप में किया गया है।

नगर सेवाएं विभाग के एनफोर्समेंट में कार्यरत श्री विनोद नायर एनआईएस वाॅलीबाॅल कोच रहे है साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल व नेशनल प्रतियोगिताओं में रेफ्री के रूप में योगदान देकर भिलाई को गौरवान्वित किया है। श्री नायर को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए भिलाई के खेल बिरादरी ने बधाई दी है।


Spread the love