Home छत्तीसगढ़ पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

31
0
Spread the love

रायपुर.

महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। अब तक दो शाही स्नान हो चुके हैं, जबकि चार तिथियां अभी बाकी हैं। ऐसे में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए पांच कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा रेलवे ने उपलब्ध कराई है। इसमें दुर्ग-कटनी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चार फेरे लगाएंगी।रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08761/08762 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी, पांच और 28 फरवरी को चलेगी। ट्रेन नंबर 08793/08794 दुर्ग-कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी को चलेगी। इस ट्रेन में एक एसी टू, एक एसी थ्री, 14 स्लीपर, चार जनरल व दो एसएलआर,आरडी सहित 22 कोच उपलब्ध है।

रेलवे ने इसके अलावा दुर्ग से वाराणासी के लिए कुंभ मेला स्पेशल चलाने का फैसला लिया है। ट्रेन नंबर 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल दुर्ग से शनिवार आठ फरवरी और सोमवार 10 फरवरी को वाराणसी से रवाना होगी।


Spread the love