पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में आतंकियों ने मासूम पर्यटकों को निशाना बनाया था। जम्मू कश्मीर में आने वाले पर्यटक सबसे ज्यादा अपने हनीमून पीरियड में ही आते हैं। पहलगाम में आतंकियों ने मामूम पर्यटकों का धर्म पूछकर आदमियों को गोली मारी और उनकी पत्नियों या परिवार से कहा कि ये जाकर मोदी को बताओ। हिंदू धर्म में महिलाओं की मांग के सिंदूर का अर्थ उनके पति की लंबी उम्र की प्रर्थना के लिए होता है। महिलाए मांग में सिंदूर अपनी शादी की पहचान और अपने पति की निशानी के तौर पर लगाती हैं और इसी सिंदूर को पत्नियों के आगे आतंकियों ने गोली मारकर उजाड़ दिया था।