Home देश Indian Army का काउंटर अटैक शुरू, लाहौर पर दागी मिसाइलें, जयशंकर ने...

Indian Army का काउंटर अटैक शुरू, लाहौर पर दागी मिसाइलें, जयशंकर ने यूरोपियन यूनियन से की बात

31
0
Spread the love

पाकिस्तान ने अपनी तबाही की कहानी खुद ही लिख दी है। भारत की पॉलिसी रही है कि वह पहले किसी पर हमला नहीं करेगा लेकिन अगर उसे पर हमला हुआ तो वह छोड़ेगा नहीं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत में जवाबी हमला शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर पर हमला कर दिया है। लाहौर पर ड्रोन से हमला किया गया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। सुरक्षा कारणों ने सवेंदनशील जानकारी नहीं जाहिर की गई है।

भारत में इससे पहले अमेरिका के एफ 16 को मार गिराया। इसके बाद चीन के के 17 विमान को भी मार गिराया गया वहीं जैसलमेर में पाक का स्वारम अटैक को भी नाकाम किया गया है। भारत ने AWACS को भी मार गिराया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में AWACS को तबाह किया गया है।


Spread the love