Home खेल योनेक्स और टोयोटा ओपन के लिए सिंधू को आसान, साइना को कठिन ड्रा

योनेक्स और टोयोटा ओपन के लिए सिंधू को आसान, साइना को कठिन ड्रा

by admin

नई दिल्ली । भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू को थाइलैंड में होने वाले टूर्नामेंटों में आसान ड्रा मिला है पर भारत की ही अनुभवी साइना नेहवाल को कठिन ड्रा मिला है। कोरोना महामारी के कारण मार्च में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप के बाद से ही कोई मुकाबले नहीं हुए हैं। कोरोना के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने अपनी सभी टूर्नामेंट स्थगित कर दिया थे। ऐसे में अब सभी खिलाड़ियों की निगाहें दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं योनेक्स थाईलैंड ओपन (12 से 17 जनवरी) और टोयोटा थाईलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) पर टिकी रहेंगी जिनमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे। विश्व चैंपियन और छठी वरीयता प्राप्त सिंधू शुरुआती टूर्नामेंट के पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफील्ड से खेलेंगी जबकि हाल में कोविड-19 से उबरने वाली साइना को शुरू में ही जापान की नोजोमी ओकुहारा का सामना करना होगा।
टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी सिंधू अगले टूर्नामेंट के पहले दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरंगफान से मुकाबला करेगी जबकि साइना को थाईलैंड की एक और स्टार और चौथी वरीयता प्राप्त रतचानोक इंतानोन की चुनौती से पार पाना होगा। बीडब्ल्यूएफ ने जो ड्रा जारी किये हैं उनके अनुसार 25 वर्षीय सिंधू को दोनों टूर्नामेंटों में छठी वरीयता दी गयी है। सिंधू पिछले दो महीने से लंदन में अभ्यास कर रही हैं। पुरुष एकल में कुल सात खिलाड़ी भाग लेंगे जिनमें विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, ओलंपिक में जगह बना चुके बी साई प्रणीत और युवा लक्ष्य सेन भी शामिल हैं।
अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले श्रीकांत पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में हमवतन सौरभ वर्मा से जबकि लक्ष्य डेनमार्क के रासमस गेमके से भिड़ेंगे। प्रणीत का सामना स्थानीय खिलाड़ी कांताफोन वांगचारोन से होगा। एच एस प्रणय का सामना मलेशिया के आठवें वरीय ली जी जिया, पारूपल्ली कश्यप का जापान के केंटा निशिमोतो और समीर वर्मा का इंडोनेशिया के शेसार हीरेन रूस्तावितो से होगा। श्रीकांत दूसरे टूर्नामेंट के पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी सिट्टीकोम थम्मासिम से और प्रणीत मलेशिया के डेरेन लियु से भिड़ेंगे लेकिन लक्ष्य को चीनी ताइपै के दूसरे वरीय चो टियेन चेन की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

Related Posts