Home खेल बुमराह कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंचे, विराट दूसरे नंबर पर फिसले

बुमराह कमाई के मामले में शीर्ष पर पहुंचे, विराट दूसरे नंबर पर फिसले

by admin

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं। बुमराह ने आय के मामले में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं रोहित शीर्ष पांच खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं। बुमराह ने इस साल 2020 में 4 टेस्ट, 9 एकदिवसीय और 8 टी20 मैच खेले हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से भारतीय क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं। वहीं इसी तरह प्रति वनडे 6 लाख और प्रति टी20 मैच 3 लाख रुपए मैच फीस मिलती है। इस तरह बुमराह को 2020 में कुल 1.38 करोड़ रुपए मैच फीस मिली, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा है. यह रकम उनकी अनुबंध फीस के अतिरिक्त है।
वहीं कोहली ने 2020 में भारत की ओर से साल 3 टेस्ट, 9 एकदिवसीय और 10 टी20 मैच खेले हैं। इस तरह उन्हें इस साल कुल 1.29 करोड़ रुपए मैच फीस मिली। वे बुमराह के बाद सबसे अधिक मैच फीस हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर रहे हैं।
बुमराह और विराट कोहली के बाद सबसे अधिक मैच फीस हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा रहे। उन्होंने साल में 2 टेस्ट, 9 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। इस तरह उन्हें इस साल कुल 96 लाख रुपए मैच फीस मिली। रोहित मैच फीस से कमाई करने के मामले में शीर्ष-5 क्रिकेटरों में भी शामिल नहीं हो पाए। इसकी एक बड़ी वजह उनकी खराब फिटनेस रही। रोहित ने इस साल 3 एकदिवसीय और 4 टी20 मैच खेले। इस तरह उन्हें इस साल कुल 30 लाख रुपए मैच फीस मिली। रोहित से ज्यादा मैच फीस तो इस साल अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को मिली। रहाणे ने 2020 में 4 टेस्ट मैच खेले और इससे उन्हें 60 लाख रुपए मैच फीस मिली।

Related Posts