Home देश *करोना की तीसरी लहर डेल्टा प्लस वैरीअंट के रूप में :- केन्द्र ने तीन राज्यों को पत्र लिखकर किया अलर्ट*

*करोना की तीसरी लहर डेल्टा प्लस वैरीअंट के रूप में :- केन्द्र ने तीन राज्यों को पत्र लिखकर किया अलर्ट*

by admin

देश/ कोविड-19 वायरस से देश अभी पूरी तरह से अभी उबर भी नहीं पाया है अब करोना वाइरस ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट ‘के रूप में तीनो  राज्यों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है इस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, केरल और मध्यप्रदेश सरकार सरकार को पत्र लिखकर अलर्ट किया है एवं सावधानी बरतने को कहा | तीनों राज्यों सरकारों को एलर्ट जारी किया है
      एक्सपर्ट का कहना है कि भारत में जिस तरह करोना की पहली लहर में बुजुर्गों को प्रभावित ज्यादा किया वही करना कि दूसरी लहर ने युवा और बुजुर्गों को प्रभावित किया lभारत में दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरीअंट को जिम्मेदार माना जा रहा है दूसरी लहर में भारत में कितनी तबाही मचाई यह हम सब में एक ही है l तीसरी लहर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करेगी अभी तक कारणों को लेकर जितने भी पूर्व अनुमान लगाए गए थे वह गलत साबित हुए और देश ने करोना की भयावह स्थिति दूसरी लहर में देखी जिसमें लाखों लोगों की जान चली गई l देश ने यह भी देखा कि कारोना वायरस की दूसरी लहर में शासन प्रशासन की सारी तैयारी धरी की धरी रह गई l   वह तैयारी केंद्र सरकार की रही हो या राज्य सरकार की रहे हो वह राज्य सरकार हो या केंद्र की सरकार पूरी तरह करोना के आगे घुटने टेक दिए चाहे वह दवाइयों हो, ऑक्सीजन की कमी हो ,रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो इन सब बातों को लेकर देश की जनता काफी जद्दोजहद करती नजर आईl
      कोरोनावायरस के नए ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ को केंद्र सरकार ने ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ यानी चिंताजनक घोषित कर दिया है l सरकारी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है l डेल्टा प्लस वेरियन को करोना की तीसरी लहर के लिए खतरनाक माना जा रहा है l स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट ‘के अब तक 40 मरीज मिल चुके हैंl

           एक्सपर्ट की मानें तो डेल्टा प्लस  वेरिएंट बेहद संक्रामक बताया है उनका कहना है कि यह इतना संक्रामक है कि अगर आप इस वेरिएंट से संक्रमित किसी करोना मरीज के बगल में बगैर मास्क के गुजरते हैं तो आप भी संक्रमित हो सकते हैं उनका कहना है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर इससे काफी हद तक बचा जा सकता है उनका यह भी कहना है कि अब इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि वैक्सीन इस वेरिएंट के खिलाफ असरदार है या नहीं l
           भारत में दूसरी लहर के लिए डेल्टा वेरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा हैl दूसरी लहर में भारत में कितनी तबाही मची है हम सब ने देखा है डेल्टा प्लस उसी वेरिएंट का नया रूप है l जब डेल्टा वेरिएंट से इतनी तबाही मच चुकी है तो डेल्टा प्लस तो उसका ही नया रूप है l एक्सपर्ट भी चिंता जता चुके हैं कि अगर भारत में करुणा की तीसरी लहर आई तो इसके लिए इंटरप्लस वैरीअंट जिम्मेदार होगा l
      स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’के अब तक 40 मरीज मिल चुके हैं l मंत्रालय ने इसे लेकर महाराष्ट्र ,केरल और मध्य प्रदेश को पत्र भी लिखा है lस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘डेल्टा वेरिएंट’ 80 देशों में है और ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ भारत के अलावा 9 देश में हैं अमरीका ,ब्रिटेन ,पुर्तगाल ,स्विजरलैंड ,चीन ,नेपाल, रूस और जापान में भी डेल्टा प्लस वैरीअंट मिले हैं l

Related Posts