Home देश देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 41000 से ज्यादा मामले

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 41000 से ज्यादा मामले

by Surendra Tripathi

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। देश भर में बीत 24 घंटों में कोरोना के 41 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 41,831 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते 541 मरीजों की जान गई, जबकि 39,258 लोगों ने संक्रमण को मात दी।

अब एक्टिव मामलों की संख्या 4,04,804 हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 3.16 करोड़ मामले हो गए हैं। अब तक कुल 3.08 करोड़ लोग रिकवर हुए हैं, जबकि 4.24 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना वायरस से केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, जहां पांच दिन से लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो रहे हैं। शनिवार को यहां 20,624 मामले दर्ज किए गए। यहां 80 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, जबकि 16,865 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। केरल में अब एक्टिव मामलों की संख्या 1,64,500 हो गई है। केरल में बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार कंप्लीट वीकेंड लॉकडाउन रखा गया है। सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छूट दी गई है।

Related Posts