Home खास खबर ​​​​​​​कोवैक्सीन कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है: अध्ययन

​​​​​​​कोवैक्सीन कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है: अध्ययन

by Surendra Tripathi

हैदराबाद। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) द्वारा बायोरक्सिव में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार भारत बायोटेक का कोविड-19 टीका कोवैक्सीन (बीबीवी152) कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस (एवाई.1) स्वरूप के खिलाफ प्रभावी है। अध्ययन में कहा गया है कि आईजीजी एंटीबॉडी का मूल्यांकन किया गया है। इसमें बीबीवी 152 टीके की पूर्ण खुराक वाले व्यक्तियों में कोविड-19 की आशंका को खत्म कर दिया है। इसमें डेल्टा, डेल्टा एवाई.1 और बी.1.617.3 के खिलाफ बीबीवी152 टीकों का मूल्यांकन किया गया।

 

Related Posts