Home छत्तीसगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने पौने पांच साल में की...

विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने पौने पांच साल में की विकास कार्यों की बरसात

53
0
Spread the love

राजनांदगांव। विधायक इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव (छग शासन) ने मोहला-मानपुर-अ. चौकी 29 व जिला 1 वर्ष पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का सपना साकार हुआ है। इसी क्रम में अं. चौकी-मोहला-मानपुर के विधायक इंद्रशाह मांडवी के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र को नए जिले की सौगात मिली है। साथ ही साथ उनके नेतृत्व में विकास कार्यों की बरसात हुई है। विधायक इंद्रशाह मांडवी पर कांग्रेस पुनः भरोसा करेंगी, जिससे क्षेत्र की जनता पुनः इंद्रशाह मांडवी को आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाएगी।
विधानसभा मोहला-मानपुर-जिला मोहला, मानपुर-अं. चौकी का 4 वर्ष 6 माह का विकास का गाथा एवं उपलब्धि इंद्रशाह मंडावी, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक मोहला-मानपुर नवीन जिला मोहला-मानपुर-अं. चौकी का स्थापना नवीन तहसील औधी एवं खड़गाव का स्थापना सब-स्टेशन का स्थापना ग्राम सीतागांव-वासड़ी एकलब्य आवासीय विद्यालय का स्थापना ग्राम मानपुर-मोहला स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का स्थापना ग्राम मानपुर-खड़गांव-मोहला-विचारपुर कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का स्थापना ग्राम पेंदाकोड़ो नवीन धान खरीदी केन्द्र का स्थापना केन्द्र-भोजटोला-मटेवा-पुतरगोंदीकला-कटकन्हार-परसाटोला-आड़ेझर-विचारपुर-सरखेड़ा जेई कार्यालय का स्थापना ग्राम वासड़ी जेई कार्यालय का स्थापना ग्राम गोटाटोला कन्या महाविद्यालय का स्वीकृत ग्राम मोहला, उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण कार्य 10750.35, स्टाप डेम एवं एनीकेट निर्माण 2892.62, भवन निर्माण 9512.18, सड़क निर्माण 42752.06, सोलर आधारित नल जल योजना 27314.36, औद्योगिक पार्क निर्माण 800.00, औद्योगिक पार्क निर्माण 800.00, हाट बाजार हेतु शेड एवं पुल निर्माण 578.62, सोलर आधारित हाई मास्क लाईट एवं सब स्टेशन 627.08, यात्री प्रतिक्षालय निर्माण 199.70, विधायक निधि से छोटे-छोटे सामुदायिक भवन-मंच-सीसी रोड-तालाब पचरी एवं अन्य 1100.00, वर्ष 2023-2024 बजट में शामिल कार्य, सड़क निर्माण 23890.00, स्टाप डेम एवं एनीकेट निर्माण 2700.00 शामिल है।
श्री मंडावी ने आगे कहा कि लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हुआ है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में चारों ओर विकास ही विकास हुआ है, जिसके लिए उन्होंने लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।


Spread the love