Home अन्य सड़क पर अतिक्रमण करने वाले आटो डीलरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, आठ...

सड़क पर अतिक्रमण करने वाले आटो डीलरों के खिलाफ हुई कार्रवाई, आठ कार और 12 मोटर साइकिल जब्त

125
0
Spread the love

नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता और यातायात पुलिस ने मंगलवार को व्यापार विहार रोड में संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण करके कार व बाइक की खरीदी-बिक्री करने वाले आटो डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क पर खड़ी आठ कार और 12 मोटर साइकिल जब्त किया गया।

साथ ही गलत पार्किंग वाले छह चारपहिया वाहन को लाक किया गया है। नगर निगम को लगातार शिकायत मिल रही थी कि व्यापार विहार रोड में कई आटो डीलर ऐसे हैं जो नई, पुरानी गाड़ियों की खरीदी-बिक्री करते हैं। लेकिन यह सभी अपने वाहन सड़क पर खड़ी कर यातायात व्यवस्था बिगाड़ देते हैं।

ऐसे में इस तरह के आटो डीलर को पहले भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन चेतावनी का उन पर कोई असर नहीं पड़ा। ऐसे में मंगलवार को नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। वाहन जब्त करने के साथ फिर चेतावनी दी है कि अब यदि सड़क पर अतिक्रमण करते हैं तो दुकान तक सील करने की कार्रवाई की जा सकती है।


Spread the love