Home छत्तीसगढ़ बीएसपी ने वित्त वर्ष 2022 की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में जेम के माध्यम से दोगुनी से अधिक खरीद की

बीएसपी ने वित्त वर्ष 2022 की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में जेम के माध्यम से दोगुनी से अधिक खरीद की

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन (एमएम) विभाग ने जीईएम पोर्टल और ई-रूट के माध्यम से खरीद में काफी वृद्धि की है।

बीएसपी ने वित्त वर्ष 2021-22 में हासिल किए गए 1103 करोड़ रुपये के पिछले सर्वश्रेष्ठ खरीद को पार करते हुए वित्त वर्ष 2022-23 में जेम के माध्यम से 2842 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक खरीद दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि 99 प्रतिशत के लक्ष्य को पार कर ई-रूट के माध्यम से 99.8 प्रतिशत खरीद दर्ज की गई है।

संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में रिवर्स नीलामी (आक्शन) के माध्यम से अब तक की सबसे अधिक 1943 करोड़ रुपये का रिकार्ड दर्ज कर वित्त वर्ष 2021-22 के पिछले सर्वश्रेष्ठ 978 करोड़ रुपये को पार किया गया। वित्त वर्ष 2022-23 में रिवर्स नीलामी से 51 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे अधिक संचयी बचत हासिल की गई, जो वित्त वर्ष 2021-22 में प्राप्त 26 करोड़ रुपये के पिछले सर्वश्रेष्ठ से कहीं अधिक है।

सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त एक अन्य उपलब्धि के तहत, भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2022-23 में माइक्रो एंड स्माल-स्केल इंटरप्राइजेस (एमएसई) को 930 करोड़ रुपये के अधिकतम कुल परचेस ऑर्डर दिए हैं, जो वित्त वर्ष 2021-22 में दिए गए 641 करोड़ रुपये के कुल परचेस ऑर्डर से कहीं अधिक है।

गौरतलब है कि बीएसपी द्वारा कुल खरीदी मूल्य में से 33 प्रतिशत खरीदी एमएसई विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है। बीएसपी ने ऐसा करते हुए सार्वजनिक खरीद नीति के अनुसार 25 प्रतिशत के लक्ष्य को पार किया।

Related Posts