Home खास खबर ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतक संख्या 261 पहुंची

ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतक संख्या 261 पहुंची

by Surendra Tripathi

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम ट्रेन हादसा हो गया। हादसे में तीन ट्रेनों की टक्कर हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई। उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। फिलहाल इस रूट की ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे में अब तक 261 यात्रियों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से अधिक यात्री गंभीर घायल हैं।घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त नियंत्रण कक्षा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की। मैं शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि देने की घोषणा की।

Related Posts