Home छत्तीसगढ़ बीएसपी द्वारा चेटुआ में चिकित्सा शिविर का आयोजन

बीएसपी द्वारा चेटुआ में चिकित्सा शिविर का आयोजन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र से सम्बद्ध विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की निःशुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है।

इसी तारतम्य में 08 अगस्त 2023 को ग्राम चेटुआ में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 13 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया।

ग्राम चेटुआ में आयोजित चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम की से चिकित्सक डॉ ईशा कुजूर, बीपी व शुगर परीक्षण हेतु श्रीमती रेखा देव, फार्मासिस्ट श्री शशि भूषण राय, पंजीकरण हेतु श्री केदारनाथ यादव तथा विभाग की ओर से विकास सहायक श्रीमती रजनी रजक उपस्थित थी।

उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है।

Related Posts