Home देश जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में

by Surendra Tripathi

जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के नवनिर्मित अत्याधुनिक भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होना है। इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापान के पीएम फिमियो किशिदो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुल 20 देशों के नेता अपनी टीमों के साथ दिल्ली आने वाले है।

 

शुक्रवार से तीन दिनों के लिए दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में सभी नेता मिलकर अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, बुनियादी ढांचे, सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक संभालने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए भी सारी तैयारी की गई है। दिल्ली की सड़कों को भी पेंटिंग, मूर्तियों, फव्वारों और पोधों से सजाया गया है।

Related Posts