Home खास खबर अरुणाचल प्रदेश: तेजू एयरपोर्ट की नई टर्मिनल का उद्घाटन

अरुणाचल प्रदेश: तेजू एयरपोर्ट की नई टर्मिनल का उद्घाटन

by Surendra Tripathi

अरुणाचल प्रदेश के तेजू एयरपोर्ट को नया टर्मिनल मिल गया है। केंद्रीय नागरिक उद्यान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को लोहित स्थित तेजू एयरपोर्ट की नई टर्मिनल का उद्घाटन किया है। इसे नहीं टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी उपस्थित रहे। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में तेजू एयरपोर्ट पर एक ही रनवे है जिसका संचालन किया जा रहा है। अगर तेजू एयरपोर्ट के क्षेत्र की बात की जाए तो यह एयरपोर्ट कल 212 एकड़ में फैला हुआ है। बता दें कि तेजू एयरपोर्ट में किए गए विकास को करने में लगभग 120 करोड रुपए की लागत आई है। वर्तमान में इंफाल, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ के लिए तेजू एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट उपलब्ध है। इन तीनों जगह के लिए फ्लाइट मौजूद होने से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में इजाफा हुआ है। तेजू एयरपोर्ट के टर्मिनल का उद्घाटन करने के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में यह कनेक्टिविटी बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी इसका योगदान महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि उत्तर पूर्व क्षेत्र में सिर्फ 9 एयरपोर्ट हुआ करते थे मगर वर्तमान में कुल 17 एयरपोर्ट यहां पर है।

Related Posts