Home खेल राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम रवाना, रांची में खेली जाएगी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम रवाना, रांची में खेली जाएगी प्रतियोगिता

by Surendra Tripathi

भिलाई। राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम तैयार कर ली गई है। साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष व बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बछोर व बीएसपी सायकल पोलो क्लब के अध्यक्ष परविंदर सिंह ने टीम की घोषणा की। टीम में अधिकतर खिलाड़ी बीएसपी साइकिलिंग क्लब के खिलाड़ी चुने गए। चयनित टीम सोमवार को हटिया एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना हुई। टीम यहां 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक होने वाली 52वीं जूनियर ट्रैक नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप 2023 में भाग लेगी।

छत्तीसगढ़ टीम की घोषणा के बाद नरेन्द्र कुमार बंछोर ने बीएसपी सायकल पोलो मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से उनके तैयारी के बारे में चर्चा की एवं उन्हें शुभकामनाएं दी तथा हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को ट्रैक साइकिलिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया क्योंकि ओलंपिक में अधिक इवेंट ट्रैक साइकिलिंग के होते हैं एवं भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन का रूझान भी इसी ओर है इसलिए राज्य को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। साइकिलिंग ऐसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी ने भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर रमेश श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ, ईवी सुनील सचिव बीएसपी साइकिलिंग क्लब, संजीव सारस्वत कोषाध्यक्ष बीएसपी साइकिलिंग क्लब, देवेन्द्र सिंह बरार सहायक प्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, परविंदर सिंह अध्यक्ष बीएसपी सायकल पोलो क्लब, देवप्रकाश वर्मा (कोच) एवं संगीता अतरम ने सभी खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दी।

6 माह से निरंतर कर रहे अभ्यास
छत्तीसगढ़ साइकिलिंग संघ के महासचिव विनायक चन्नावर ने बताया कि बीएसपी साइकिलिंग क्लब के खिलाड़ी विगत 6 माह से निरंतर जयंती स्टेडियम स्थित वेलोड्रम में अभ्यास कर रहे हैं। राज्य के चयनित खिलाड़ियों के लिए भिलाई में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें जबलपुर के एनआइएस प्रशिक्षक प्रतीक एवं शैलेन्द्र पटेल ने खिलाड़ियों को साइकिलिंग के विभिन्न इवेंट का प्रशिक्षण प्रदान किया तथा छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना की।

यह है चयनित छत्तीसगढ़ की टीम
बालिका वर्ग में पूनम चौधरी, इसिता सिन्हा, खूशबू साहू गायत्री सिंह एवं निशा देवांगन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं  बालक वर्ग में प्रिंस कुमार सिंह, दुष्यंत बारले, चंद्रशेखर साहू, शुभम यादव, पियूष कुमार साहू, राहुल निर्मलकर, योगेश्वर साहू, प्रिंस मेहता, करन शाह, कृष्णा शाह, प्रवीण कुमार यादव, पंकज सिन्हा, सन्नी चौधरी, विहान सिंह गुप्ता आदि का चयन हुआ। यह सभी खिलाड़ी बीएसपी साइकिलिंग क्लब से हैं। इसके अलावा 2 खिलाड़ी आशु प्रधान एवं धनंजय निषाद रायगढ़ जिला से हैं। दल के कोच शैलेन्द्र प्रटेल, देवप्रकाश वर्मा, बीना मिश्रा एवं मैनेजर संगीता अतरम है।

Related Posts