Home खास खबर छत्‍तीसगढ़ में अगले तीन दिन बारिश के आसार

छत्‍तीसगढ़ में अगले तीन दिन बारिश के आसार

by Surendra Tripathi

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ ही चक्रवात के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार से हल्की से मध्यम वर्षा के आसार है। बस्तर क्षेत्र में तो रविवार को भी वर्षा के आसार है।मौसम विभाग का कहना है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है,इसके चलते ठंड थोड़ी कम है।मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अभी बादल छाए रहने के साथ ही हल्की वर्षा भी हो रही है। कुछ दिनों में जैसे ही मौसम साफ होगा,ठंड में भी एकाएक बढ़ोतरी होगी। छह दिसंबर के बाद से ठंड में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Related Posts