Home छत्तीसगढ़ बहुमत से आगे निकली भाजपा….

बहुमत से आगे निकली भाजपा….

by Surendra Tripathi

प्रदेश की 90 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान में 1.55 करोड़ मतदाताओं के द्वारा डाले गए मतों से यह तय हो जाएगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ लगती है। इसके साथ ही 1,181 प्रत्याशियों के भाग्य का भी निर्णय होगा।छत्‍तीसगढ़ में सत्‍ता की चाबी कहे जाने वाले बस्‍तर से भी भाजपा के लिए अच्‍छी खबर आ रही है। शुरुआती रुझान में बस्‍तर की 12 सीटों में आठ सीटों पर भाजपा बढ़त बनाए हुए हैं। हाईप्रोफाइल सीट कोंटा से कांग्रेस उम्‍मीदवार कवासी लखमा, चित्रकोट से कांग्रेस उम्‍मीदवार दीपक बैज पीछे चल रहे हैं। सीपीआई के उम्‍मीदवार मनीष कुंजाम बढ़त बनाए हुए हैं। सातवें राउंड में कवासी लखमा को 12297 वोट मिले हैं, जबकि सीपीआई के मनीष कुंजाम 13914 वोट मिले हैं। छत्‍तीसगढ़ में वोटों की गिनती में भाजपा की बढ़त पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, शुरुआती राउंड की गणना के अनुसार भाजपा राज्य की सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है। चुनावी नतीजे पार्टी के घोषणा पत्र में पीएम मोदी जी की गारंटी पर जनता के भरोसे पर मुहर लगा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर के बीच बीजेपी के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ”छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को अपना आशीर्वाद देने जा रही है। पूरे राज्य में घूमने के बाद हमने एक विश्वास बनाया है और उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि बीजेपी अपना आशीर्वाद देने जा रही है।” पूर्ण बहुमत वाली सरकार।”

Related Posts