Home देश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में छठा बजट पेश किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में छठा बजट पेश किया

by Surendra Tripathi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में अपना लगातार छठा बजट पेश किया और 56 मिनट में अपना बजट भाषण समाप्त किया जो उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है। फिरोजी रंग की कढ़ाई वाली कांथा सिल्क की साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं सीतारमण के भाषण के दौरान लोकसभा में सत्ता पक्ष के सदस्य उनकी घोषणाओं और टिप्पणियों पर बीच-बीच में मेजें थपथपाते देखे गए।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए 2024-25 के अंतरिम बजट की सराहना की। महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जाकर उन कारणों को सूचीबद्ध किया कि क्यों वह केंद्रीय बजट से खुश थे। बजट भाषण को सबसे छोटे भाषणों में से एकबताते हुए उन्होंने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इसमें किसी भी लोकलुभावन उपाय की घोषणा नहीं की गई।

Related Posts