Home छत्तीसगढ़ 10 राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

10 राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट

41
0
Spread the love

 इन दिनों देश के अलग-अलग इलाकों में मानसून का असर देखा जा रहा है। कहीं जोरदार बारिश हो रही है तो कहीं अभी भी सामान्‍य बारिश की दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग IMD ने अलग-अलग राज्‍यों के लिए बारिश के रेड और ऑरेन्‍ज अलर्ट जारी किए हैं। यह भी चेताया है कि यहां भारी से भारी बारिश हो सकती है। इस बीच नई खबर आई है कि एक चक्रवात सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते दक्षिणी तटीय राज्‍यों को सजग किया गया है। यहां जानिये कि अगले 24 घंटों में देश भर में मौसम का क्‍या मिजाज रहेगा।भारतीय मौसम विभाग ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, कच्छ और सौराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अगले तीन दिनों तक मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वी राजस्थान में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।


Spread the love