Home देश 15 शहरों को टारगेट करना चाह रहा था पाकिस्तान, भारत ने यार...

15 शहरों को टारगेट करना चाह रहा था पाकिस्तान, भारत ने यार के हथियार ‘सुरदर्शन चक्र’ को पहली बार किया इस्तेमाल, S-400 की ताकत देख दुनिया हैरान

27
0
Spread the love

भारत ने पहली बार एस 400 सुरदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के मिसाइलों पर वार किया है। भारत पाकिस्तान के बीच में तनाव चरम पर है। उसमें पाकिस्तानी हमले को नाकाम करने के लिए भारत ने आखिरकार अपना एस 400 मिसाइल सिस्टम दाग दिया। भारत ने अपने एयर डिफेंस कैपेबिलिटी का उपयोग करते हुए पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही इंटरसेप्ट कर दिया। भारत की वायु योद्धा शक्ति के आगे दुश्मन लाचार और नाकाम नजर आया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। जिसमें अवंतिपुरा, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर के साथ लुधियाना, जलंधर, आदमपुर, बठिंडा, फलौदी, उत्तरादी और भुज जैसे इलाके थे।


Spread the love