Home खास खबर 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे “स्वास्थ्य चर्चा” कार्यक्रम

15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे “स्वास्थ्य चर्चा” कार्यक्रम

by Surendra Tripathi
परम जीवनम” (ध्यान योग एवं आत्मबोध केंद्र) रायपुर के तत्वावधान में आगामी 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे “स्वास्थ्य चर्चा” कार्यक्रम आयोजित है जिसमें रायपुर के जाने माने चिकित्सक वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ एच. पी. सिन्हा (MD, DM गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा “कम्पन (Tremor)” रोग पर अत्यंत सूक्ष्म एवं विशिष्ट व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा।
डॉ सिन्हा जी द्वारा अपने इस व्याख्यान में विशेष रूप से हाथ और पैरों में कम्पन क्यों होता है? सिर क्यों हिलता है? पार्किंशन एवं इसेंशियल ट्रेमर रोग क्या है और क्यों होता है? क्या दवाइयों के सेवन से भी कम्पन हो सकता है? कम्पन के कारण लिखने में होने वाली समस्या सहित उपरोक्त समस्त कम्पन विकार एवं रोग तथा उनके समुचित निदान के बारे में बताया जाएगा। व्याख्यान के बाद वे उपस्थित लोगों द्वारा कम्पन रोग के सम्बंध में पूछे गए प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं उत्तर एवं समाधान भी बताएंगे।
“परम जीवनम” द्वारा आयोजित यह “स्वास्थ्य चर्चा” कार्यक्रम बिल्कुल निशुल्क है, किन्तु शामिल होने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य है। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति पंजीयन हेतु मो न 8109998544 या 7310931548 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह कार्यक्रम “परम जीवनम” कमल विहार, C-34, सेक्टर-4, रायपुर (लार्ड सिटी के पास) में आयोजित होगा।

Related Posts