Home छत्तीसगढ़ भिलाई स्टील प्लांट ने ध्वस्त किये 12 साल पुराने रिकॉर्ड्स, अप्रैल से अक्टूबर तक अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भिलाई स्टील प्लांट ने ध्वस्त किये 12 साल पुराने रिकॉर्ड्स, अप्रैल से अक्टूबर तक अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक, इस वित्तीय वर्ष के पहले सात महीनों में उत्पादन के लगभग सभी क्षेत्रों में नई ऊंचाईयां दर्ज की है। कोक ओवन में ओवन पुशिंग से लेकर ब्लास्ट फर्नेस कोक, सिंटर, हॉट मेटल और क्रूड स्टील का उत्पादन, ब्लूम और बिलेट उत्पादन, विशेष ग्रेड प्लेट उत्पादन और रेल उत्पादन से लेकर कुल फिनिश्ड स्टील और सेलेबल स्टील उत्पादन के साथ-साथ स्टील की लोडिंग, डायरेक्ट डिस्पैच में  संयंत्र ने उच्च प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज किया है। ऐसा करते हुए, संयंत्र ने अपने 12 साल पहले बनाए गए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

सिंटर : संयंत्र के सिंटर प्लांट ने कुल सिंटर का उत्पादन अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल 5,061,340 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 4,605,346 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

क्रूड स्टील : क्रूड स्टील का अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 3,296,837 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 3,086,305 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग इसी कड़ी में संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने, अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में प्रतिदिन 804 इक्यूवेलेंट ओवन की पुशिंग करते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ पुशिंग रिकाॅर्ड बनाया है। कोक ओवन का पिछला सर्वश्रेष्ठ ओवन पुशिंग का रिकाॅर्ड अक्टूबर 2010-11 को प्रतिदिन 766 इक्यूवेलेंट ओवन की पुशिंग का था।

ब्लास्ट फर्नेस कोक : ड्राई बीएफ कोक का उत्पादन अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल 1,912,502 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 1,828,398 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

हॉट मेटल : हॉट मेटल का अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में कुल उत्पादन 3,483,198 टन दर्ज किया गया, जोकि अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर माह 2010-11 में बनाये गए 3,312,278 टन के रिकॉर्ड को पार कर गया है।

प्लेट मिल : फिनिश्ड प्लेट का उत्पादन इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह 2023 में 7,58,223 टन दर्ज किया गया, जबकि पिछला रिकॉर्ड अप्रैल से अक्टूबर 2007-2008 में 7,45,048 टन दर्ज किया गया था।

Related Posts