Home देश झारखंड में विधायक दल की बैठक खत्म,कल्पना सोरेन के नाम पर परिवार से उठे बगावत के सुर

झारखंड में विधायक दल की बैठक खत्म,कल्पना सोरेन के नाम पर परिवार से उठे बगावत के सुर

by Surendra Tripathi

चर्चा के बीच मंगलवार दोपहर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची पहुंचे। वे सोमवार से लापता थे। रांची पहुंचते ही उन्होंने सीएम हाउस में विधायकों के साथ बैठक की। शनिवार (27 जनवरी) को सीएम सोरेन दिल्ली गए थे। कुछ मीटिंग की थी। उसके बाद से उनकी कोई सूचना नहीं थी। 29 जनवरी (सोमवार) को सुबह सात बजे प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। ईडी ने कुछ डॉक्युमेंट्स,कार और कैश जब्त कर ले गई।इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना भी मौजूद रही। मीटिंग में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 7 विधायक नहीं पहुंचे। वे कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की चर्चा से नाराज हैं। इनमें हेमंत के भाई बसंत सोरेन और भाभी सीता सोरेन शामिल हैं। बैठक से निकले मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बुधवार को हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी। तब सभी विधायक सीएम आवास पर रहेंगे। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा, इंडी गठबंधन के सभी विधायक मौजूद थे। सभी ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया। हम भाजपा को सीएम की कुर्सी तक पहुंचने नहीं देंगे।

Related Posts