Home छत्तीसगढ़ मर्चेंट मिल ने टीएमटी बार उत्पादन का बनाया या कीर्तिमान

मर्चेंट मिल ने टीएमटी बार उत्पादन का बनाया या कीर्तिमान

by admin

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की मर्चेंट मिल ने 9 मार्च 2024 को 550 डी ग्रेड में 3036 टन टीएमटी 32 बार्स की रोलिंग कर, 23 सितंबर 2023 को स्थापित पिछले सर्वश्रेष्ठ 2955 टन को पार कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। मिल ने वित्तवर्ष 2022-23 के अप्रैल से फरवरी अवधि के दौरान दर्ज 5.43 लाख टन उत्पादन को पार करते हुए वर्तमान वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 6.07 लाख टन टीएमटी बार्स और लाइट स्ट्रक्चरल का उत्पादन कर पिछले वर्ष की तुलना में 11.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

उल्लेखनीय है कि मर्चेंट मिल उच्च जंगरोधी एचसीआरएम ग्रेड में टीएमटी बार, 550 डी ग्रेड में टीएमटी बार, टीएमटी (एसईक्यूआर-550 डी) और टीएमटी (एफई-500डी) सहित कई स्पेशल वैल्यू एडेड स्टील ग्रेड की रोलिंग करती है। मिल, एंगल और चैनल्स सहित लाइट स्ट्रक्चरल उत्पादों में कई स्पेशल स्टील ग्रेड्स की रोलिंग भी करती है।

Related Posts