Home छत्तीसगढ़ 14 मार्च को मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक

14 मार्च को मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा बैठक

by admin

आगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां को लेकर बैठकों का दौर शुरू

कोरिया, 13 मार्च 2024

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान में मतदाताओं के शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने दिव्यांग, कोल श्रमिक, थर्ड जेण्डर, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों आदि मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी, कोरिया द्वारा समिति का गठन किया गया है। इस समिति का अध्यक्ष, जिला कलेक्टर है, समन्वयक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बैकुण्ठपुर को पीडब्यूडीएस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारी के रूप में जिला परियोजना अधिकारी है, तो उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण, सहायक संचालक, जनसम्पर्क, नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, महाविद्यालय के प्राचार्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकाासखंउ परियोजना अधिकारी, ई-डिस्ट्रक्टि मैनेजर, कार्यपालन अभियंता व अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण, विधानसभा स्वीप नोडल अधिकारी बैकुण्ठपुर व सोनहत को सदस्य बनाया गया तो जिले के चारों तहसीलदारों को स्वीप नोडल नियुक्त किया गया है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं के सहभागिता बढ़ाने एवं जागरूकता के कार्य योजना की समीक्षा 14 मार्च सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपरोक्त अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई ळें

Related Posts