Home छत्तीसगढ़ प्लान्ट गैरेज विभाग द्वारा आंतरिक संसाधनों से फ्रंट एण्ड लोडर का किया गया पुनर्निर्माण

प्लान्ट गैरेज विभाग द्वारा आंतरिक संसाधनों से फ्रंट एण्ड लोडर का किया गया पुनर्निर्माण

by admin

प्लान्ट गैरेज विभाग द्वारा, आंतरिक संसाधनों से फ्रंट एण्ड लोडर का पुनर्निर्माण किया गया और इसे पुनः कार्य में उपयोग लेने योग्य बनाया गया। प्लान्ट गैरेज विभाग द्वारा लगभग 390 व्हीकल एवं अर्थमूविंग इक्यूपमेंट के प्रचालन का कार्य किया जाता है। संयंत्र में हॉट मेटल के निर्बाध उत्पादन प्रक्रिया को बनाये रखने, सड़क मार्ग से ले जाये जाने वाले रॅा मटेरियल की आपूर्ति, स्पेयर्स पार्टस्, विभिन्न विभागों के लिये आवश्यक सामानों की आपूर्ति, विभागों द्वारा तैयार की गयी सामाग्री का परिवहन, हाउसकिपिंग आदि में इन 390 व्हीकल एवं अर्थमूविंग इक्यूपमेंट का उपयोग किया जाता है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एण्ड यू) श्री असित साहा, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) श्री एस के गजभिये ने इस कार्य हेतु प्लान्ट गैरेज टीम की सराहना की। साथ ही भविष्य में आने वाली चुनौतियों एवं उसके निराकरण हेतु सदैव तैयार रहने के लिये सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया।

प्लान्ट गैरेज टीम द्वारा लम्बे समय से बंद फ्रंट एण्ड लोडर की मरम्मत का कार्य अपने आतंरिक  संसाधनों से करने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को प्लान्ट गैरेज के अर्थ मूविंग इक्विपमेन्ट रिपेयरिंग सेक्शन में (वरिष्ठ प्रबंधक) श्री पी के कांबले के नेतृत्व में मेन्टेनेन्स टीम द्वारा, महाप्रबंधक (प्लान्ट गैरेज) व प्रभारी श्री बी डी बाबू एवं महाप्रबंधक (प्लान्ट गैरेज) श्री प्रदिप्ता भौमिक के मार्गदर्शन में आतंरिक संसाधनों एवं न्यूनतम लागत से किया गया। जिसमें संयंत्र के लाखों रुपये की बचत हुयी है। इस फ्रंट एण्ड लोडर को महाप्रबंधक (प्लान्ट गैरेज) श्री ज्ञानान्द को परिचालन के लिये सौंप दिया गया।

भिलाई इस्पात संयंत्र के हॅाट मेटल उत्पादन के लिये रॅा मटेरियल हैंडलिंग, रियर डम्प ट्रक, टिप्पर, हाईवा आदि में लोडिंग का कार्य फ्रंट एण्ड लोडर द्वारा किया जाता है। प्लान्ट गैरेज में उपलब्ध फ्रंट एण्ड लोडरों में से एक लोडर इंजन, ट्रांसम्यिन, हाइड्रलिक सिस्टम आदि की खराबी के कारण ब्रेक डाउन हो गया। इनका सुधार कार्य करने के लिये आवश्यक स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपल्बध नही होते। इन स्पेयर पार्ट्स को आयात करना पड़ता है। वैकल्पित रूप से इन असेंबलियों को बदला जा सकता था, परन्तु ये सारी असेम्बली बहुत महंगी है। इस लोडर की अनुपलब्धता के कारण, रॅा मटेरियल लोडिंग के कार्य में बाधायें आने लगी और प्लान्ट गैरेज विभाग में लोडिंग इक्यूपमेंट की उपल्बधता में भी असर पड़ने लगा था।

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (प्लान्ट गैरेज) श्री एन के साहू, प्रबंधक (प्लान्ट गैरेज) श्री आशीष गुप्ता, प्रबंधक (प्लान्ट गैरेज) श्री सुदर्शन एवं कनिष्ठ अधिकारी (प्लान्ट गैरेज) श्री संजय सिंग सहित प्लान्ट गैरेज के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Posts